बॉलीवुड के जानेमाने अभिनेता और फिल्मकार फरहान अख्तर अपनी सुपरहिट फिल्म "भाग मिल्खा भाग" पर नसीरउद्दीन शाह की टिप्पणी से निराश नहीं हैं. नसीर ने अभी हाल में कहा था कि "भाग मिल्खा भाग" बेहद नाटकीय तरीके से बनाई गई फिल्म थी.
फरहान अख्तर ने कहा, ‘मैं सकारात्मक बातों पर ध्यान देता हूं. मुझे इस बात से मतलब है कि दर्शक क्या पसंद करते है. यदि उन्हें मेरी फिल्म ‘भाग मिल्खा भाग’ पसंद आयी है तो इस बात को लेकर मैं बेहद खुश हूं. इस फिल्म से मुझे नई पहचान मिली है.’
वह कहते हैं कि दोनों बेटियों को उनका गठा हुआ बदन कुछ खास रास नहीं आया था. फरहान ने बताया, ईमानदारी से बताऊं तो मुझे नहीं लगता कि मेरे बच्चों को सिक्स पैक ऐब्स पसंद आए. मेरे ख्याल से उन्हें मुझे भागता देखना सबसे ज्यादा चिलचस्प लगा था.
उल्लेखनीय है कि राकेश ओम प्रकाश मेहरा के निर्देशन में बनी फिल्म ‘भाग मिल्खा भाग’ में फरहान अख्तर ने फ्लाइंग सिख मिल्खा सिंह के किरदार को रूपहर्ले पर्दे पर जीवंत कर दिया था. इस फिल्म में अपने दमदार अभिनय के लिए फरहान अख्तर को फिल्म फेयर समेत कई पुरस्कारो से सम्मानित किया जा चुका है.