नयी दिल्लीः अगर आपको सप्ताह में दिन कपिल के साथ कॉमेडी नाइट विद कपिल कार्यक्रम देखकर हंसते हुए बिताने की आदत है ,तो यह खबर आपकी हंसी पर ग्रहण लगा सकती है.यशराज फिल्म से तीन फिल्मों का कॉट्रेक्ट मिलने के बाद कपिल के लिए सप्ताह में दो दिन का शो करना मुश्किल हो रहा है.
कपिल कहते है हर दस सेकेंड में एक जोक मारना आसान नहीं होता मैं लगातार 36 घंटे काम करने के बाद आपसे बात कर रहा हूं. मेरे लिए हर सप्ताह करीब 70 मिनट का कंटेंट देना होता है. अभी तक मैं बिजी शेड्यूल मैनेज कर लिया करता था. ये मेरी आदत हो चुकी थी लेकिन अब टाइम मैनेज करना मुश्किल हो रहा है.
हालांकि कलर्स कॉमेडी नाइट्स विद कपिल को सप्ताह में एक दिन प्रसारण के लिए राजी नहीं है इस शो से चैनल को अच्छी टीआरपी मिलती है. लेकिन कपिल अपने फैसले पर अड़े है.