कोलकाता : नवोदित निर्देशक सौमिक सेन ने कहा है कि उनकी आने वाली महिला केन्द्रित ‘गुलाब गैंग’ फिल्म की कहानी में मातृसत्तात्मक समाज को दिखाया गया है.फिल्म के निर्देशक ने बताया कि माधुरी दीक्षित के अभिनय से सजी ‘गुलाब गैंग’ फिल्म की कहानी में नायक और खलनायक दोनों महिला हैं जबकि पुरुषों ने केवल सहायक अभिनेताओं की भूमिका अदा की है.
सौमिक ने बताया कि आप कह सकते हैं कि यह मातृसत्तात्मक समाज की कहानी है. मैं उस परिपाटी से बाहर निकलना चाहता हूं जहां पर पुरुष नायक या खलनायक होता है, या दोनों होता है. हिन्दी सिनेमा जगत में एक तरह से यह एक काल्पनिक विचार है जहां पर महिला नायक और खलनायक दोनों है.
हिन्दी फिल्म में पहली बार माधुरी ने ‘गुलाब गैंग’ में एक तेजतर्रार नेता की भूमिका अदा की है जबकि जूही चावला ने सत्ता के भूखे एक राजनेता की नकारात्मक भूमिका अदा की है.
पटकथा लेखक से निर्देशक बने सौमिक ने बताया कि हिन्दी फिल्मों में महिलाएं सह कलाकार के तौर पर मां, बहन और बेटियों की भूमिका अदा करती रही है लेकिन इस फिल्म में पुरुष इस तरह की भूमिकाओं में नजर आएंगे.