पुणे : पुणे वनडे में कप्तानी पारी खेलते हुए विराट कोहली पहले मैच में भारत को जीत की ओर ले गए जिसके बाद उनकी तारीफ हो रही है. मैच में जीत के बाद सदी के महानायक अमिताभ बच्चन ने भी टीम इंडिया की जमकर तारीफ की. उन्होंने अपने फेसबुक वॉल पर लिखा कि इंडिया ने इंग्लैंड की खटिया खड़ी कर दी .. !! वनडे में 350 रन, चेज किये, और 3 विकेट से हरा दिया.. नानी याद दिल दी .. इंग्लैंड की…
शाबाश विराट और केदार … दोनों ने शतक बनाये , 120 और 122 .. अद्भुत खेल खेले ये दोनों..
आपको बता दें कि कोहली का साथ दे रहे केदार जाधव की बल्लेबाज़ी किसी करिश्मे से कम नहीं थी. इसका अंदाज़ा आपको इस बात से हो जाना चाहिए कि जाधव अपने 13वें वनडे मैच में ही भारत के लिए छठा सबसे तेज़ शतक बनाने वाले बल्लेबाज़ बन गए. इन्हीं शतकों की बदौलत टीम इंडिया ने पहला मैच जीतकर सीरीज़ में 1-0 की बढ़त बना ली है.
कुछ खास लम्हे
63 रन पर चार विकेट गिर चुके थे भारत का
ओपनर केएल राहुल (08) व शिखर धवन (01) सस्ते में आउट हो गये
युवराज सिंह (15) और धौनी (06) भी कुछ खास नहीं कर पाये और सस्ते में अपना विकेट गंवा दिया
एक समय भारत का स्कोर 12 ओवर में चार विकेट पर 63 रन था
पांचवें विकेट के लिए कोहली और जाधव ने 24.3 ओवर में 200 रन की साझेदारी की और टीम इंडिया को मुश्किल से निकाला.
मैन ऑफ द मैच रहे जाधव : अब तक 13 मैच में 59.33 के औसत से 356 रन बना चुके हैं. वनडे में यह उनका दूसरा शतक है.