पिछले शुक्रवार यानी वैलेंटाइन डे के दिन यशराज फिल्म्स की गुंडे रिलीज हुई. फिल्म को दर्शक काफी पसंद कर रहे हैं. फिल्म में रणवीर सिंह और अर्जुन कपूर की केमेस्ट्री की जमकर तारीफ हुई. प्रियंका चोपड़ा और स्पेशल एपियरेंस में नजर आए इरफान खान ने भी अपने अभिनय की छाप छोड़ी. 50 करोड़ के लागत में बनीं फिल्म ने पहले हफ्ते में 63 करोड़ रुपय की कमाई की.
फिल्म सौ करोड़ी क्लब की ओर बढ़ रही है. रणवीर सिंह इन दिनों युवाओं की पंसद बनते जा रहे हैं. उनकी पिछली फिल्म रामलीला ने सौ करोड़ से ज्यादा का कारोबार किया था. वहीं दूसरी ओर अर्जुन कपूर की पिछली फिल्म औरंजेब बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई थी. फिल्म का निर्देशन किया है मेरे ब्रदर की दुल्हन जैसी फिल्म का निर्देशन कर चुके अली अब्बास जफर ने.
खबर है कल रिलीज हुई फिल्म हाईवे को औसत ओपनिंग मिली है, वहीं डर एट द मॉल लोगों को डराने में नाकामयाब रही है. गुंड़े को इस हफ्ते भी कमाई करने का अवसर मिल गया है.