मुंबई : अभिनेत्री करीना कपूर खान को लगता है कि उनके अभिनेता पति सैफ अली खान हालीवुड फिल्मों अभिनय करें क्योंकि वह वहां काम करने के लिए पूरी तरह से फिट हैं.करीना ने कहा, ‘‘वह सक्षम है और एक अभिनेता हैं. मुझे लगता है कि वह हालीवुड में बड़े अभिनेता बनेंगे क्योंकि उनमें काफी प्रतिभा है. मुझे लगता है कि वह वहां जाने के लिए फिट हैं. उनके पास लुक्स, प्रतिभा और रुख है.’’
हालांकि करीना नहीं चाहतीं कि वह हालीवुड में अपना भाग्य अपनाएं. करीना ने कहा, ‘‘मैं यहां खुश हूं. मेरा वहां जाने का सपना नहीं है.’’ उन्होंने कहा कि वह माही गिल और हुमा कुरैशी जैसी नवोदित अभिनेत्रियों के साथ काम करने का आंनद उठाती हैं.