मुंबई:बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख खान और अमिताभ बच्चन फिर एक साथ नजर आने वाले हैं. खबर है कि अमिताभ की आने वाली फिल्म ‘भूतनाथ रिटनर्स’ में शाहरुख कैमियों करते नजर आने वाले हैं.
अमिताभ ‘भूतनाथ रिटनर्स’ की शूटिंग में इन दिनों व्यस्त हैं. यह फिल्म उनकी सुपरहिट फिल्म ‘भूतनाथ’ की सीक्वल है. इस फिल्म में रणबीर कपूर ने एक आइटम नंबर किया है. चर्चा है कि शाहरुख खान भी फिल्म में कैमियों करते नजर आ सकते हैं. शाहरुख ने इसके पूर्व भूतनाथ में भी अतिथि कलाकार के तौर पर काम किया था.
चर्चा है शाहरुख खान ‘भूतनाथ रिटनर्स’ में काम जरूर करेंगे लेकिन अमिताभ के साथ उनका कोई सीन नहीं होगा. हालांकि अभी इस बारे में आधिकारिक पुष्टि नहीं की गयी है. उल्लेखनीय है कि अमिताभ और शाहरुख ने ‘मोहब्बतें’, ‘कभी खुशी कभी गम’, ‘कभी अलविदा ना कहना’ जैसी सुपरहिट फिल्मों में एक साथ काम किया है. भूतनाथ रिटनर्स 11 अप्रैल को प्रदर्शित होगी.