मुंबईं : तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जयललिता जयराम दक्षिण और भारत की राजनीति में अपना दबदबा कायम करने से पहले एक अभिनेत्री के रुप में अपना लोहा मनवां चुकीं थीं. उन्होंने हिंदी फिल्मों में भी अपने अभिनय का जलवा दिखाया. करीब 72 दिनों तक चेन्नई के अपोलो में भर्ती जयललिता का बीती रात अंतिम सांस ली. अम्मा के नाम से मशहूर 68 साल की जयललिता ने तेलुगु , तमिल और कन्नड़ की करीब 140 फिल्मों में काम किया.
वर्ष 1962 में बॉलीवुड को जयललिता का चेहरा पहली बार दिखा जब उन्होंने किशोर कुमार और साधना स्टारर फिल्म ‘ मन- मौजी ‘ में काम किया हालांकि इसमें वह मात्र तीन मिनट के छोटे रोल में ही नजर आईं. इस फिल्म में उनका एक डांस सीक्वेंस था जिसमें वह भगवान कृष्ण के गेटअप में नजर आयीं , लेकिन जयललिता को एक बड़े रोल में 1968 में देखा गया. टी प्रकाश राव की फिल्म ‘ इज्ज़त ‘ में जयललिता ने झुमकी का रोल बखूबी निभाया. इस फिल्म में धर्मेन्द्र और तनुजा ने लीड रोल निभाया था.
डांस की कई विधाओं में प्रतिभावान जयललिता को गाने की भी बारीकियां अच्छी तरह आती थी. वह स्वर कोकिला लता मंगेशकर की बड़ी फैन थी. एक साक्षात्कार के दौरान उन्होंने अपनी आवाज़ का जौहर भी दिखाया. जयललिता के निधन की ख़बर मिलते ही बॉलीवुड में भी शोक की लहर फ़ैल गई.
महानायक अमिताभ बच्चन , किंग खान शाहरुख़ खान , हेमा मालिनी , धनुष सहित कई सितारों ने जयललिता को ट्विटर पर श्रद्धांजलि दी.