मुंबई:पिछले दिनों खबर आई कि अभिनेत्री विद्या बालन मां बनने वाली है. इस खबर का खंडन करते हुए विद्या ने इसे मात्र अफवाह बताया है. उन्होंने कहा है कि फिलहाल अभी परिवार बढ़ाने का कोई इरादा नहीं है. इन दिनों फिल्म अभिनेत्री विद्या बालन अपनी आने फिल्म ‘शादी के साइड इफेक्ट्स’ को लेकर काफी व्यस्त हैं. इसके चलते विद्या अपनी निजी जिंदगी में भी साइड इफेक्ट झेल रही हैं.
फिल्म के प्रमोशन की वजह से विद्या बालन वैलेंटाइन्स डे पर अपने पति सिद्धार्थ रॉय कपूर के साथ होने के बजाय अपने साथी अभिनेता फरहान अख्तर के साथ हैं. वैलेन्टाइन डे के दिन विद्या बालन और फरहान अख्तर ने अपना आधे से ज्यादा वक्त मीडियाकर्मियों के साथ अपनी फिल्म ‘शादी के साइड इफ़ेक्ट’ को प्रमोट करते हुए बिताया.