बीते साल बैक टू बैक सौ करोड़ी क्लब की फिल्म देने वाली दीपिका को फिल्मफेयर बेस्ट एक्ट्रेस का अवार्ड मिला. इसके बाद उनका उत्साह देखते ही बनता है.
खबर है कि हाल ही में उन्होंने लगातार 30 घंटों तक काम किया है. दीपिका आजकल फराह खान के निर्देशन में बन रही फिल्म ‘हैप्पी न्यू इयर’ में काम कर रही हैं.इस फिल्म के लिए दीपिका ने लगातार 15 घंटों तक शूटिंग की. इसके बाद दीपिका को एक अवॉर्ड फंक्शन में जाना था और वहां परफॉर्म करना था.
खबर है कि दीपिका ने वहां जाकर ना सिर्फ रिहर्सल किया बल्कि परफॉर्म भी किया. इस तरह दीपिका ने लगातार 30 घंटों तक काम किया. हालांकि दीपिका की थकान उस समय दूर हो गई जब उन्हें इस अवॉर्ड समारोह में पुरस्कार से सम्मानित किया गया.