हंसी तो फंसी जब रिलीज हुई तो शुरुआती शो में दर्शकों की संख्या बेहद कम नजर आई. लेकिन जैसे ही फिल्म समीक्षकों की तारीफ इसे मिली और जिन दर्शकों ने इसे देखकर माउथ पब्लिसिटी की, धीरे-धीरे सिनेमाघरों में भीड़ नजर आने लगी. पहले दिन फिल्म ने चार करोड़ रुपये का संतोषजनक आंकड़ा बॉक्स ऑफिस से हासिल किया. हालांकि उम्मीद थोड़ी ज्यादा थी.
फिल्म में सिद्धार्थ मल्होत्रा और परिणीती चोपड़ा ने मुख्य भूमिका निभाई है. ‘हंसी तो फंसी’ में परिणीती चोपड़ा ने सनकी वैज्ञानिक का किरदार निभाया है.बॉक्स ऑफिस पर उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार ‘हंसी तो फंसी’ ने अपनी रिलीज के पहले दिन 4.90 करोड़, दूसरे दिन 6.30 करोड़ और तीसरे दिन 7.30 करोड़ रुपये की कमाई की है. करण जौहर फिल्म के प्रदर्शन के शुरुआती रूझान से बेहद खुश हैं और उन्हें उम्मीद है कि यह फिल्म हिट साबित होगी.