मुंबई : करण जौहर की ‘ऐ दिल है मुश्किल’ के प्रदर्शित होने पर मल्टीप्लेक्सों में तोड़फोड़ की मनसे की धमकी के बीच इस फिल्म के निर्माताओं ने आज सिनेमाघरों के लिए पुलिस सुरक्षा की मांग की. हालांकि मनसे इस फिल्म की रिलीज के विरोध के अपने रुख पर कायम है क्योंकि पाकिस्तानी कलाकार फवाद खान भी इस फिल्म का हिस्सा हैं.
जौहर के धर्मा प्रोडक्शन्स की एक टीम के साथ फिल्म निर्माता मुकेश भट्ट और फॉक्स स्टार स्टूडियोज के विजय सिंह ने भी पुलिस आयुक्त दत्तात्रेय पदसलगिकर और संयुक्त पुलिस आयुक्त (कानून व्यवस्था) देवेन भारती से मुलाकात की और फिल्म के प्रदर्शन के लिए सिनेमाघरों की सुरक्षा की मांग की. यह फिल्म 28 अक्तूबर को रिलीज हो रही है.
मुकेश फिल्म एंड टेलीविजन प्रोड्यूसर्स गिल्ड ऑफ इंडिया के अध्यक्ष हैं, जबकि फॉक्स स्टार स्टूडियो फिल्म का वितरण कर रही है.
अपनी तरफ से सभी तरह की मदद का आश्वासन देते हुए पुलिस उपायुक्त अशोक दुधे ने कहा, ‘‘जरूरत पड़ने पर मुंबई पुलिस सिनेमा घरों में उचित सुरक्षा मुहैया करायेगी.’ राज ठाकरे के नेतृत्व वाली महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना ने कल कहा था कि वह जौहर की फिल्म के खिलाफ विरोध तेज करेगी क्योंकि इसमें फवाद भी अभिनय कर रहे हैं. उन्होंने फिल्म का प्रदर्शन होने पर मल्टीप्लेक्सों में तोड़फोड़ की धमकी दी है. उरी में आतंकवादी हमले के बाद मनसे और कुछ अन्य राजनीतिक दलों द्वारा पाकिस्तानी कलाकारों का विरोध किये जाने से जौहर के निर्देशन वाली इस फिल्म के भविष्य पर सवाल खड़ा हो गया है.