अपने समय की चर्चित अदाकारा पूनम ढिल्लों आगामी दिनों में एक रोमांटिक मूवी का निर्देशन करेंगी.‘नूरी’, ‘दर्द’, ‘सोहनी महिवाल’, ‘नाम’ जैसी मशहूर फिल्मों से नाम कमाने वाली पूनम के पास तीन पटकथा तैयार है और वह एक एक कर इस पर काम करेंगी.
पूनम ने कहा, ‘‘मैं हमेशा से एक फिल्म निर्देशित करना चाहती थी. मेरे पास एक पटकथा तैयार है. दो-तीन विषय पर तैयार हैं. एक मनोरंजक रोमांटिक कॉमेडी है और एक सामाजिक मुद्दे पर आधारित कहानी है.’’
उन्होंने कहा, ‘‘मैं एक व्यावसायिक रोमांटिक कॉमेडी फिल्म बनाना चाहती हूं. मुझे लगता है कि व्यावसायिक तौर पर यह हिट होगी और फिर मैं दूसरी फिल्म बनाउंगी.’’‘एक नई पहचान’ जैसे टीवी शो की वजह से अपनी प्रतिबद्धताओं के कारण पूनम कुछ समय के बाद फिल्म निर्देशन शुरु करेंगी.
अदाकारा ने कहा, ‘‘हमें कुछ महीना लगेगा. उम्मीद है कि हम अगले साल तक इस पर काम शुरु करेंगे. यह एक रोमांटिक फिल्म होगी जिसमें इमोशन और कॉमेडी भी होगी. थोड़े हल्के फुल्के विषय से शुरुआत करना चाहती हूं.’’