मुंबई : रियो ओलंपिक में भारतीय दल के सदभावना दूत बालीवुड स्टार सलमान खान प्रत्येक भारतीय खिलाडी एक लाख एक हजार रुपये का चेक देंगे. सलमान ने ट्वीट किया, ‘‘हमारे ओलंपिक खिलाडियों की सराहना के तौर पर मैं प्रत्येक खिलाडी को एक लाख एक हजार रुपये का चेक दूंगा .” इससे पहले सलमान को सदभावना दूत बनाए जाने की आलोचना भी हुई थी. सलमान ने कहा कि देश के प्रत्येक नागरिक को खेलों को बढावा देने के लिए अपनी तरह से प्रयास करना चाहिए.
And also companies like Edelweiss, Jio and others who have come forward to support the Olympics.
— Salman Khan (@BeingSalmanKhan) August 17, 2016