समीरा रेड्डी जो कि बाइक्स की बेहद शौकीन रही हैं उन्होंने आखिरकार शादी कर ली और वो भी बाइक्स की एक कंपनी के मालिक से. समीरा रेड्डी ने 21 जनवरी को अक्षय वर्दे जो कि वरदेंची बाइक्स कंपनी के मालिक हैं से विवाह किया. वह समीरा से पहली बार तब मिले थे जब समीरा ने उनकी कंपनी की बाइक खरीदी थी. उसके बाद अक्षय और समीरा अक्सर ही मिलने लगे और दोनों को एक दूसरे से प्यार हो गया.
समीरा और अक्षय ने डिसाइड किया था कि वो लोग अप्रैल में शादी करेंगे लेकिन फिर अचानक से ही उन्होंने जनवरी में ही शादी करने का फैसला कर लिया. शादी मुंबई के ब्रांद्रा में स्थित समीरा रेड्डी के घर में हुई. समीरा और अक्षय दोनों के कपड़ों को नीता लुल्ला ने डिजाइन किया था. पिछले साल से ही बॉलीवुड सेलिब्रिटीज अपनी शादी बहुत ही साधारण और गुपचुप तरीके से कर रहे हैं. कई बार तो शादी हो जाने के बाद ही मीडिया को पता चलता है कि शादी हो गयी. समीरा ने भी इसी नये ट्रेंड के चलते गुपचुप शादी कर ली और किसी को भी इसकी भनक नहीं पड़ने दी.