टीवी एक्ट्रेस और मॉडल संभावना सेठ अपने ब्वॉयफ्रेंड अविनाश के साथ विवाह बंधन में बंध गई. लाल और हरे रंग के ड्रेस में वे बेहद खूबसूरत लग रही थीं. इस कपल ने परिवारवालों और करीबी दोस्तों की मौजूदगी में दिल्ली में शादी की. संभावना ने अपनी कई तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं.
‘बिग बॉस’ फेम संभावना सेठ ने इसी साल फरवरी में अविनाश से शादी की थी. दिल्ली में ही मेहंदी और संगीत की रस्में आयोजित की गई थी. जिसमें संभावना और अविनाश दोनों खूब मस्ती करते नजर आये थे.
क्या आप जानते हैं संभावना सेठ के बारे में ये 5 बातें ?
शादी में इंडस्ट्री की कोई भी हस्ती शामिल नहीं हो पाई थी, इसलिये संभावना ने यह फैसला किया है कि वो मुंबई आकर अपने दोस्तों को पार्टी देंगी.