पिछले कुछ दिनों से बोल्ड बाला शर्लिन चोपड़ा फिल्म कामसूत्र थ्री डी के निर्देशक रुपेश को खूब खरी खोटी सुना रही हैं. उनका कहना है कि वह इस फिल्म से अलग हो चुकी है. वह इस फिल्म का प्रमोशन नहीं करेंगी. इस पर फिल्म के निर्देशक रुपेश का कहना है कि यह मेरे लिए नयी खबर है कि शर्लिन ने मेरी फिल्म छोड़ दी है. एक डायरेक्टर के रूप में मैंने उनके साथ सारे शॉट्स शूट कर लिये हैं सिवाय प्रमोशनल के.
इसलिए मैं यह समझने में असमर्थ हूं कि उन्होंने कब फिल्म छोड़ी. कांस में, अमेरिकन फिल्म मार्केट में, आइएफएफआइ गोआ में और पिछले वर्ष के आखिरी तक वे हमारे साथ थीं. मुङो खुशी होगी यदि उन्हें इस विवाद से थोड़ी पब्लिसिटी मिल जाये. शर्लिन को नहीं भूलना चाहिए कि रु पेश पॉल और कामसूत्र 3डी से उन्हें अश्लील और बदबदूदार अंधेरे से मुक्ति मिली है. दुनिया ने उन्हें अभिनेत्री के रूप में जाना, लेकिन मैं किसी का डीएनए तो नहीं बदल सकता.