साल 2014 के पहले ही दिन ट्विटर का जरीए अपनी शादी की खबर देने वाले अभिनेता जॉन अब्राहम अपनी शादी की पार्टी देने का प्लान बना रहे हैं. फिलहाल जॉन और प्रिया लॉस एंजिलिस में छुट्टियां बिता रहे हैं. मुंबई लौटने के बाद वो अपने करीबी दोस्तों को पार्टी देने वाले हैं.
गेस्ट लिस्ट में अनिल कपूर, संजय गुप्ता, अभिषेक बच्चन, रोहित धवन वगैरह हैं. जॉन के एक खास दोस्त का कहना है कि जॉन और प्रिया, दोनों को ही प्रिवेसी बहुत पसंद है. यही वजह है कि उन्होंने पार्टी का प्लान तो किया है, लेकिन इसमें उनके करीबी लोग ही शामिल होंगे. जॉन के बांद्रा स्थित घर पर ही यह पार्टी होगी. हाल ही में इसका रोनॉवेशन भी हुआ है. यह पार्टी अगले वीकेंड के लिए शेड्यूल की गई है.
बता दें कि प्रिया लंदन में हायर स्टडीज में बिजी हैं. पेशे से वह इन्वेस्टमेंट बैंकर हैं. जब तक उनकी पढ़ाई पूरी नहीं हो जाती तब तक वह वहीं रहेंगी, पर इस बीच उनका मुंबई आना जाना लगा रहेगा. शुक्र है जॉन, आप दोनों को जश्न मनाने की याद तो आई, छोटा ही सही!