नयी दिल्ली :बॉलीवुड अभिनेत्री माधुरी दीक्षित नेने और उनके पति श्रीराम नेने ने कोल्हापुर के विधायक विनय कोरे को एक पत्र लिखकर हाथी सुंदर का अभयारण्य में पुनर्वास सुनिश्चित करने की अपील की है. कोरे को यह पत्र नेने दंपति ने पीपल फॉर एथिकल ट्रीटमेंट ऑफ एनिमल्स (पेटा) की तरफ से भेजा गया है. यह संगठन पशुओं के कल्याण के लिए काम करता है.
वर्ष 2007 में कोरे ने इस हाथी को कोल्हापुर के ज्योतिबा मंदिर को दान किया था. पेटा ने सुंदर की मंदिर से रिहाई के लिए मामला दायर किया था जिसमें यह कहा गया था कि हाथी को मंदिर में चेन से बांधकर और ज्यादातर समय अंधकार में रखा जाता है. इसी संदर्भ में उच्च न्यायालय में 21 जनवरी को अगली सुनवाई होनी है और यह पत्र उच्च न्यायालय की अगली सुनवाई से पूर्व सामने आया है.
दीक्षित नेने और उनके पति ने लिखा, सुंदर के पैरों पर निशान हैं और वह भयभीत है. महावत द्वारा मारे जाने के कारण वह काफी दर्द में भी है. उन्होंने लिखा, उसे पीड़ा से मुक्त कर हाथियों के झुंड में वापस भेज देना चाहिए और उसे खुले में घूमने का अवसर देना चाहिए.