फिल्म अभिनेता अजमल अपनी तेलगू फिल्म ‘तनु मोनी वेलीपोयिन्डी’ के प्रदर्शित होने को लेकर उत्साहित हैं. फिल्म का निर्देशन लोकप्रिय निर्देशक वामसी ने किया है. अभिनेता अजमल ने बताया कि यह फिल्म इस महीने या फरवरी के शुरुआत में प्रदर्शित होगी.डॉक्टर से अभिनेता बने अजमल ने वर्ष 2007 में ‘प्रणयकलाम’ फिल्म से अपना कॅरियर शुरु […]
फिल्म अभिनेता अजमल अपनी तेलगू फिल्म ‘तनु मोनी वेलीपोयिन्डी’ के प्रदर्शित होने को लेकर उत्साहित हैं. फिल्म का निर्देशन लोकप्रिय निर्देशक वामसी ने किया है.
अभिनेता अजमल ने बताया कि यह फिल्म इस महीने या फरवरी के शुरुआत में प्रदर्शित होगी.डॉक्टर से अभिनेता बने अजमल ने वर्ष 2007 में ‘प्रणयकलाम’ फिल्म से अपना कॅरियर शुरु किया था. उन्होंने बताया कि यह वामसी की 25 वीं फिल्म है और इसमें काम करके वह उत्साहित महसूस कर रहे हैं.
उन्होंने बताया कि निश्चित रुप से यह एक रोमांटिक हास्य फिल्म है. फिल्म में 3-4 अभिनेत्रियां हैं और फिल्म की कहानी एक लड़के के इर्द-गिर्द घूमती है जो अपने बचपन के दोस्त की तलाश करने निकलता है.
इस फिल्म का संगीत इस महीने के शुरुआत में जारी किया गया है. चाकरी ने फिल्म का संगीत दिया है.इसके अलावा अजमल ‘प्रभंजनम’ नामक एक अन्य फिल्म की भी उत्सुकता से प्रतीक्षा कर रहे हैं.उन्होंने बताया कि फिल्म की कहानी इंजीनियरिंग के एक छात्र की है जो राजनीति में प्रवेश करता है और आंध्र प्रदेश का मुख्यमंत्री बन जाता है.