कोलकाता : बीमार चल रही अभिनेत्री सुचित्रा सेन की देखरेख में लगे डॉक्टरों ने कहा है कि उनकी हालत अभी भी नाजुक बनी हुई है और उनकी तबीयत में सुधार होने के कोई संकेत नहीं दिख रहे हैं.
श्वसन तंत्र के संक्रमण से जूझ रहीं 82 वर्षीय अभिनेत्री की हालत अभी भी नाजुक बनी हुई है और उनपर इलाज का सही असर नहीं हो रहा है तथा चिकित्सक उनके फेफड़े में तरल पदार्थ जमा होने को लेकर चिंतित हैं.
सेन को 23 दिसंबर को यहां के बेले व्यू क्लीनिक अस्पताल में भर्ती कराया गया था. अस्पताल ने एक मेडिकल बुलेटिन जारी करके कहा है कि उनकी ऑक्सीजन पर निर्भरता और जरुरत अब भी बहुत अधिक बनी हुई है लेकिन उनके दिल की हालत स्थिर है.
सेन पिछले तीन दशकों से सार्वजनिक मंचों से दूर रही हैं. उन्होंने देवदास, आंधी, सात पाके बांधा, अग्निपरीक्षा, सप्तोपदी और दीप जेले जाई जैसी कई यादगार हिन्दी और बंगाली फिल्मों में काम किया है.