ठाणे : ठाणे से 28 दिसंबर 2013 से लापता मराठी अभिनेत्री अल्का पुणेवार के चेन्नई में होने की जानकारी मिली है. यह जानकारी पुलिस सूत्रों ने दी है. उन्होंने बताया कि कोपरी पुलिस ने अभिनेत्री के ड्राइवर को हिरासत में लिया जिसके बाद अल्का के संबंध में जानकारी मिली.
शुरुआती खबरों के मुताबिक ऐसा लग रहा था कि अपने परिवार से दुखी होने के कारण उसने लापता होने का ड्रामा रचा था. गौरतलब है कि अल्का पुणेवार की कार खाई में मिली थी.
मुंबई क्राइम ब्रांच का दावा है कि अलका अपने बॉयफ्रेंड अमित पालीवाल के साथ भाग गई थीं. इन दोनों ने एक कॉमन दोस्त संजीव कुमार के जरिए यह दिखाने के लिए कहानी रची कि ऐक्सिडेंट में अलका की मौत हो गई है.