नयी दिल्ली: यश राज फिल्मस ने आज दावा किया कि उनकी नई रिलीज ‘धूम 3’ दुनिया भर में 500 करोड़ रुपए की कमाई करने वाली बॉलीवुड की पहली फिल्म बन गई है.
आमिर खान, कटरीना कैफ, अभिषेक बच्चन और उदय चोपड़ा स्टारर इस फिल्म ने भारत में 351.29 करोड़ रुपए की जबकि विदेशों में 150.06 करोड़ रुपए की कमायी की है. इस फिल्म के निर्माता है आदित्य चोपड़ा और निर्देशन किया है विजय कृष्णा आचार्य ने.