मुंबई: अभिनेत्री हुमा कुरैशी ने उन अटकलों पर चुप्पी साधी हुई है, जिनके अनुसार, फिल्मकार अनुराग कश्यप और उनकी पत्नी कल्कि कोचलिन के बीच अलगाव की वजह हुमा हैं.बॉलीवुड में ऐसी खबरें हैं कि फिल्मकार और कल्कि के बीच अलगाव की मुख्य वजह हुमा और अनुराग के बीच बढ़ती नजदीकियां हैं.
हालांकि वर्ष 2012 में अपनी पहली फिल्म ‘गैंग्स ऑफ वसेपुर’ में आलोचकों की सराहना पाने वाली हुमा यह कहती रही हैं कि वे फिल्मकार के साथ डेटिंग नहीं कर रहीं.
अभिनेत्री ने कहा, ‘‘मैं लोगों की निजी जिंदगी पर टिप्पणी नहीं करना चाहती. यह सही नहीं है. अगर मुङो कोई टिप्पणी करनी होती तो मैंने कर दी होती. मैंने अपना पक्ष स्पष्ट कर दिया है और इसमें जोड़ने के लिए कुछ भी नया नहीं है.’’हुमा ने कहा कि उन्हें मीडिया में आ रही नकारात्मक खबरों की चिंता नहीं है लेकिन उन्हें अपने परिवार की प्रतिक्रिया की चिंता है.उन्होंने कहा, ‘‘इससे मुझेफर्क नहीं पड़ता लेकिन यदि मेरे भाई या परिवार पर इसका प्रभाव पड़ता है तो मुङो दुख होता है. मैं ईमानदारी से ऐसा मानती हूं कि यदि कोई आपके बारे में कुछ लिखता है, तो वह सच नहीं हो जाता. जब तक मेरे परिवार को मेरे जिंदगी में चल रही चीजों की जानकारी है, तब तक मुझपर इसका प्रभाव नहीं पड़ेगा.’’आगामी फिल्म ‘डेढ़ इश्किया’ में हुमा माधुरी दीक्षित, नसीरुद्दीन शाह और अरशद वारसी के साथ नजर आएंगी. यह फिल्म 10 जनवरी को प्रदर्शित होगी.