नयी दिल्ली : भारतीय सिनेमा के अभिनेता..निर्देशक राहुल वोहरा (48) को सिनेमा और रंगमंच में उनके योगदान के लिए फ्रांस सरकार ने प्रतिष्ठित शेवलियर दस आर्टस ए दस लेटर्स सम्मान से नवाजा है. दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक वोहरा रंगमंच समूह चिंगारी के संस्थापक सदस्य रहे हैं और अभिनेता भी. वह अन्य रंगमंच समूहों, टीवी और फिल्मों आदि में भी काम करते हैं.
सम्मान पाने पर वोहरा ने कहा, यह भारत और दुनिया के सभी भूले-बिसरे कलाकारों को समर्पित है, जिनके साथ मुझे अपने जीवन में काम करने का अवसर मिला. इससे पहले बॉब डिलन, ब्रुस विलिस, शिवाजी गणेशन, जॉर्ज क्लूनीए अमिताभ बच्चन और शाहरुख खान आदि को भी इस सम्मान से नवाजा गया है.