नए साल पर तोहफों की सौगात देने की परंपरा रही है. अब इसी कड़ी में एक वेबसाइट ने नए साल के उपलक्ष्य में हजारों की संख्या में मुफ्त फिल्में दिखाने का एलान किया है. सोशल नेटवर्किग साइट वर्ल्डफ्लोट ने फेसबुक को चुनौती देने के लिए अपनी बेवसाइट पर मुफ्त में 50,000 फिल्में दिखाने का फैसला लिया है.
साइट के संस्थापक पुष्कर माहट्टा ने बताया कि हमने विशेष तौर पर युवाओं और घरेलू महिलाओं को ध्यान में रखकर इस प्रकार का फीचर शुरू किया है. जहां इंटरनेट के माध्यम से फिल्म दिखाने के लिए कुछ बेवसाइट शुल्क लेती हैं, वहीं हमने बेवसाइट के उपभोक्ताओं के लिए इसे पूरी तरह से मुफ्त में शुरू किया है. पुष्कर ने बताया कि शुरुआत में बेवसाइट पर हिन्दी और अंग्रेजी की 50 हजार फिल्में अपलोड की गई हैं, जिसे बाद में बढ़ाकर एक लाख तक कर दिया जाएगा. उल्लेखनीय है कि देश में विकिसत वर्ल्डफ्लोट वेबसाइट बढ़ती हुई सोशल नेटवर्किग साइट है.