ठीक एक साल पहले पहले जनवरी को शाहरुख खान की 2013 में रिलीज हुई ब्लॉकबस्टर चेन्नई एक्सप्रेस का पोस्टर लांच हुआ था. फिल्म ईद के अवसर पर रिलीज हुई और रिकार्ड तोड़ कमाई कर भारत की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई. बाद में क्रिश 3 और धूम 3 ने इस फिल्म का रिकार्ड तोड़ा.
बीते कल भी शाहरुख की इस साल दीपावली पर रिलीज होने जा रही फिल्म हैप्पी न्यू ईयर का पोस्टर लांच कर दिया है. फिल्म में तीसरी बार शाहरुख और दीपिका की जोड़ी नजर आने वाली है. फारहा खान द्वारा निर्देशित फिल्म में अभिषेक बच्चन, सोनू सूद और बोमन ईरानी भी नजर आने वाले हैं.