बॉलीवुड अभिनेत्री सोनाली बेन्द्रे आज 38 वर्ष की हो गईं. 1 जनवरी 1975 को मुंबई में जन्मी सोनाली बेन्द्रे ने अपने करियर की शुरुआत मॉडलिंग से की. सोनाली ने बतौर अभिनेत्री अपने करियर की शुरुआत वर्ष 1994 में प्रदर्शित फिल्म ‘आग’ से की. इस फिल्म में सोनाली बेन्द्रे के अपोजिट गोविन्दा थे.
वर्ष 1996 में प्रदर्शित फिल्म "दिलजले" सोनाली के कैरियर की पहली सुपरहिट साबित हुई. सोनाली बॉलीवुड की उन गिनी चुनी अभिनेत्रियो मे शमिल है जिन्होने खान त्रिमूर्ति के साथ काम किया है.
शाहरूख खान के साथ सोनाली ने "इंगि्लश बाबू देशी मेम", सलमान खान के साथ "हम साथ साथ है" और आमिर खान के साथ सरफरोश मे काम किया है. वर्ष 2002 में फिल्म निर्माता गोल्डी बहल से शादी करने के बाद सोनाली बेन्द्रे ने फिल्म इंडस्ट्री को अलविदा कह दिया. सोनाली ने इस वर्ष प्रदर्शित फिल्म वंस अपोन ए टाईम इन मुंबई से कम बैक किया है. सोनाली बेन्द्रे ने हिंदी फिल्मों के अलावा तमिल, तेलुगु, कन्नड और मराठी फिल्मों मे भी काम किया है.