कोलकाता : मशहूर अभिनेत्री जीनत अमान ‘स्ट्रिंग्स ऑफ पैशन’ नामक द्विभाषी फिल्म में नजर आने वाली हैं. यह फिल्म पुरुष मॉडलों और छोटे कलाकारों के यौन उत्पीड़न पर आधारित है.
इस तरह के विषय पर काम को लेकर अनभिज्ञता जाहिर करने वाली 62 वर्षीय जीनत ने फिल्म की निर्देशक संघमित्र चौधरी को साफ शब्दों में बता दिया ‘‘मुझे फिल्मी दुनिया में इस तरह की घटनाओं की जानकारी नहीं है.’’ जीनत इस फिल्म में तीन मुख्य पात्रों में से एक की मां की भूमिका में है. यह फिल्म हिन्दी और अंग्रेजी दोनों भाषा में होगी.
संघमित्र ने बताया ‘‘स्ट्रिंग्स ऑफ पैशन’ की पटकथा मैंने अपने शोध और निर्देशकों, निर्माताओं, कलाकारों और हिन्दी फिल्मों के सामान्य किस्म के कलाकारों के साक्षात्कार पर लिखा है. इन लोगों ने मुझे पुरुष मॉडलों और छोटे कलाकारों के यौन उत्पीड़न के बारे में बताया.’’संघमित्र ने बताया कि फिल्म का शीर्षक विषय को प्रतिबिंबित नहीं करता है.