बॉलीवुड एक्टर आमिर खान की फिल्म धूम-3 बॉक्स ऑफिस पर जबर्दस्त धूम मचा रही है. फिल्म ने सिर्फ 5 दिन में 233.57 करोड़ का बिजनेस कर लिया है. धूम -3 ने 5 दिन में घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 149.46 करोड़ का कारोबार करते हुए कुल मिलाकर 233.57 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है.
उल्लेखनीय है कि फिल्म ने पहले ही दिन रिकॉर्ड तोड़ कमाई करते हुए 36 करोड़ का बिजनेस किया था. एक ओर रिकॉर्ड अपने नाम करते हुए फिल्म महज 3 दिन में 100 करोड़ के क्लब में शामिल हुई.
यशराज बैनर तले निर्मित फिल्म धूम सीरिज का तीसरा सीक्वल है. इससे पहले धूम (2004) में और दूसरा संस्करण धूम-2 (2006) में बनाया गया था. इस फिल्म में आमिर ने नेगेटिव किरदार अदा किया है. इसमें आमिर के अलावा कैटरीना कैफ, अभिषेक बच्चन, उदय चोपड़ा भी है.