मुंबई : बॉलीवुड अभिनेत्री श्रीदेवी आग के चपेट में आने से बाल-बाल बच गयीं. एसी में शॉर्ट सर्किट के चलते कल उनके बेडरूम में आग लग गयी. आग में श्रीदेवी का बेडरूम पूरी तरह से जल गया. यह बहुत बड़ी बात रही कि हादसे के समय मौजूद श्रीदेवी और बोनी कपूर को कोई नुकसान नहीं हुआ.
हादसा कल शाम की है. गौरतलब हो कि बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री श्रीदेवी बोनी कपूर के साथ मुंबई के अंधेरी वेस्ट स्थित अपने बंगले में रहते हैं. श्रीदेवी के बिजनेस मैनेजर ने आग लगने की पूष्टि की है. उन्होंने बताया कि आग शॉट सर्किट के कारण लगी थी और इसमें अभिनेत्री के कमरे की सारी चीजें जल कर खाक हो गयीं.
हालांकि आग की खबर मिलने के तुरंत बाद ही अग्निशमन की एक फायर इंजन और टैंकर पहुंच गयी और आग पर नियंत्रण कर लिया गया.