आमिर खान की नई फिल्म धूम-3 ने ओपनिंग डे कलेक्शन के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए थे. धूम-3 ने रिलीज के पहले दिन यानी शुक्रवार को 34-35 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था. तीन दिनों मे अबतक फिल्म लगभग 109 करोड़ की कमाई कर चुकी है. टीवी चैनलों पर आ रही खबर के मुताबिक इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन की कमाई के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं.
इस फिल्म में आमिर शाहरुख खान की फिल्म ‘चेन्नई एक्सप्रेस’ ने ओपनिंग डे को 33.1 करोड़, सलमान खान की ‘एक था टाइगर’ ने 32.92 करोड़ जबकिऋतिक रोशन की नई फिल्म ‘कृष-3 ने रिलीज के पहले दिन 25 करोड़ कमाए थे.
फिल्म की हवा भी कुछ इस तरह बनाई गई थी कि इसकी अडवांस बुकिंग भी धड़ल्ले से हुई. दिल्ली-यूपी में इस फिल्म को रिलीज करने वाली डिस्ट्रिब्यूशन कंपनी के प्रवक्ता राकेश पॉल के मुताबिक दिल्ली के लगभग सभी सिंगल स्क्रीन सिनेमाघरों में अगले दो दिन की टिकट अडवांस में ही फुल हो चुकी हैं. ‘एक था टाइगर’, ‘चेन्नई एक्सप्रेस’, ‘ये जवानी है दीवानी’ जैसी मल्टि-स्टारर फिल्मों के मुकाबले ‘धूम:3’ के टिकट सबसे महंगे बिके.
ऑस्ट्रेलिया व न्यू ज़ीलैंड समेत अन्य विदेशी बाजारों में भी फिल्म को काफी अच्छा रेस्पॉन्स मिला. उम्मीद की जा रही है कि फिल्म जल्द ही 200 करोड़ क्लब में शामिल हो जाएगी.
नॉर्थ इंडिया के फिल्म बिजेनस पर पैनी नजर रखने वाले ट्रेड ऐनेलिस्ट और वेस्ट दिल्ली के एक मल्टिप्लेक्स के एमडी सतीश गर्ग के मुताबिक तीन घंटे से ज्यादा की लंबाई की वजह से चेन्नई और कृश के मुकाबले मल्टिप्लेक्सों में धूम को कम शोज मिले, लेकिन पहले दिन 30 करोड़ से ज्यादा की कलेक्शन से साफ है आने वाले दिनों में धूम शाहरूख ,रितिक और सलमान की पिछली सभी फिल्मों की कलेक्शन से ज्यादा कमाने का रेकॉर्ड अपने नाम करेगी.