मिर्जापुर : उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जिले में एक व्यक्ति ने फिल्म में काम करने की अर्जी सम्बन्धी पत्र का जवाब नहीं देने पर फिल्म अभिनेता सलमान खान, शाहरुख खान और प्रियंका चोपड़ा के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने के लिये अदालत की शरण ली है.
अमरनाथ सिंह नाम के एक व्यक्ति ने सिविल जज (जूनियर डिवीजन) अपर्णा त्रिपाठी की अदालत में सलमान, शाहरुख तथा प्रियंका के खिलाफ वाद दाखिल किया है. इस पर 19 दिसम्बर को सुनवाई होगी. सिंह का कहना है कि वह फिल्मों में काम करना चाहता है और उसका फिल्म उद्योग के बारे में अच्छी जानकारी भी है. फिल्मों में काम करने की इच्छा से उसने एक रजिस्टरी नोटिस वकील के माध्यम से सलमान, शाहरुख और प्रियंका को भेजा था जिसका जवाब नहीं मिला.
उसका कहना है कि पिछली 30 नवम्बर को उसकी पत्नी के मोबाइल फोन पर अलग-अलग लोगों ने गाली-गलौज की और जान से मारने की धमकी दी. लिहाजा आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाए. इस पर जज ने वादी का बयान दर्ज कराया और अगली कार्यवाही के लिये 19 दिसम्बर की तारीख नियत कर दी.