बॉलीवुड में अपने बिंदास अंदाज और शानदार एक्टिंग से दर्शकों को हैरान करनेवाली अभिनेत्री रवीना टंडन ने हाल में अपनी गोद ली हुई छोटी बेटी छाया की तस्वीरें साझा की. इस शादी को लेकर रवीना खासा उत्साहित नजर आई. उन्होंने शादी से जुड़े छोटे-बडे काम खुद ही निपटाये. तसवीर में रवीना बेटी छाया संग नजर आ रही हैं. इससे पहले भी रवीना ने कई तसवीरें शेयर की थी. जानें छाया और रवीना से जुड़ी कुछ दिलचस्प बातें…
1. वर्ष 1995 में रवीना ने छाया और पूजा को गोद लिया था.
2. जब रवीना ने दोनों को गोद लिया था उस वक्त पूजा 11 साल की थी और छाया 8 साल की.
3. वर्ष 2004 में रवीना ने मशहूर फ़िल्म डिस्ट्रीब्यूटर अनिल थडानी से शादी कर ली थी.
4. रवीना और थडानी के दो बच्चे राशा (बेटी) और रणबीर (बेटा) भी है.
5. छाया के जीवनसाथ गोवा के ही रहनेवाले हैं इसलिये शादी की सारी रस्में गोवा में हुई.