मुंबई: हिंदी फिल्मों के प्रसिद्ध अभिनेता ऋतिक रोशन ने कहा है कि भले ही उनकी पत्नी सुजैन ने 13 वर्ष पुरानी शादी को तोड़ने का निर्णय लिया है लेकिन वह उनकी जिंदगी का प्यार बनी रहेंगी वहीं उनकी इंटीरियर डिजाइनर पत्नी ने निजता बरकरार रखने की मांग करते हुए कहा कि फिलहाल दो बच्चे उनकी […]
मुंबई: हिंदी फिल्मों के प्रसिद्ध अभिनेता ऋतिक रोशन ने कहा है कि भले ही उनकी पत्नी सुजैन ने 13 वर्ष पुरानी शादी को तोड़ने का निर्णय लिया है लेकिन वह उनकी जिंदगी का प्यार बनी रहेंगी वहीं उनकी इंटीरियर डिजाइनर पत्नी ने निजता बरकरार रखने की मांग करते हुए कहा कि फिलहाल दो बच्चे उनकी प्राथमिकता हैं.ऋतिक ने कल रात यह बयान जारी कर अपने प्रशंसकों को चौंका दिया कि दंपति ने अपने रास्ते अलग करने का निर्णय किया है. 39 वर्षीय अभिनेता ने अपने फेसबुक पेज पर आज अपने 70 लाख से ज्यादा प्रशंसकों को सूचित किया कि उनका अलगाव बचपन के प्यार को श्रद्धांजलि है.ऋतिक ने अलगाव होने की खबर के तुरंत बाद फेसबुक पेज पर लिखा, ‘‘प्यार को यह मेरी सबसे बड़ी श्रद्धांजलि है. सुजैन मेरी शेष जिंदगी में हमेशा मेरा प्यार बनी रहेगी. अगर मेरे बिना वह ज्यादा खुश होती है तो मेरा प्यार उसे पूरा करेगा. बिना शर्त.’’
इंटीरियर डिजाइनर सुजैन के रोशन के आवास से चले जाने के बाद दंपति की शादी के टूटने की खबरें आने लगी थीं. वह अपने अभिभावकों संजय खान और जरीन के साथ रहने लगी थीं.बहरहाल सुजैन ने एक अलग बयान जारी कर इसे ‘‘अपना व्यक्तिगत पसंद’’ बताया.बचपन के साथी रहे ऋतिक (39) और सुजैन (35) चार वर्षों के प्रेम प्रसंग के बाद वर्ष 2000 में परिणय सूत्र में बंधे थे. उनके रेहान और रिदान नाम के दो बेटे हैं.सुजैन ने यहां बयान जारी कर कहा, ‘‘हम दो अलग व्यक्तित्व हैं, जो एक दूसरे का सम्मान करते हैं और हमने अपने व्यक्तिगत फैसले लिए हैं. हम दो बेहतरीन बच्चों के अभिभावक हैं और उनकी देखभाल और सुरक्षा की हमारी जिम्मेदारी अब भी बनती है. कोई भी इसे बदल नहीं सकता.’’
बच्चों के देखभाल और सुरक्षा की जिम्मेदारी अब भी बनती है: सुजैन
बॉलीवुड अभिनेता रितिक रोशन और उनकी पत्नी सुजैन ने भले ही अपने रास्ते अलग करने का फैसला किया है, लेकिन इस इंटीरियर डिजायनर का कहना है कि उनके दोनों बच्चों की देखभाल और सुरक्षा की उनकी जिम्मेदारी अब भी बनती है.बचपन के साथी रहे रितिक(39)और सुजैन(35)चार वर्षों के प्रेम प्रसंग के बाद वर्ष 2000 में परिणय सूत्र में बंधे थे. इस दंपति के रेहान और रिदान नाम के दो बेटे हैं.सुजैन ने यहां एक बयान जारी कर कहा, ‘‘हम दो अलग व्यक्तित्व हैं, जो एक दूसरे का सम्मान करते हैं और हमने अपने व्यक्तिगत फैसले लिए हैं. हम दो बेहतरीन :रिपीट बेहतरीन: बच्चों के परिजन हैं और उनकी देखभाल औसुरक्षा की हमारी जिम्मेदारी अब भी बनती है. कोई भी इसे बदल नहीं सकता.’’