अभिनेत्री अनुष्का शर्मा और क्रिकेटर विराट कोहली के रिश्तों की खबरें अब जोर पकड़ने लगी है. उनकी खबरें जिस तरह से आ रही है उससे ऐसा लगता है कि दोनों के बीच कुछ ना कुछ चल रहा है. खबरों के मुताबिक दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर जाने से पहले रविवार रात भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली अनुष्का शर्मा के साथ पाए गए. यहां दोनों ने एक दूसरे को किस भी किया.
इस बारे में सूत्र ने बताया कि लगभग पौने ग्यारह बजे रात में विराट और अनुष्का लिफ्ट से सेकंड फ्लोर के पार्किंग एरिया में निकले. अनुष्का उजली टी शर्ट और गुलाबी ट्राउजर में थीं. विराट भी कैजुअल ड्रेस में थे. अनुष्का ने विराट को अलविदा कहा लेकिन उससे पहले दोनों ने एक-दूसरे को किस किया.
सूत्र का कहना है कि विराट बार-बार मुड़कर अनुष्का को तब तक देखते रहे जब तक उनकी कार बाहर नहीं निकल गई. दोनों एक-दूसरे के साथ बिल्कुल कमफर्टेबल फील कर रहे थे.पिछले महीने भी दोनों साथ-साथ कार में देखे गए थे. सूत्र का कहना है कि विराट जब भी मुंबई आते हैं तब अनुष्का के घर जरुर जाते हैं.अनुष्का और विराट तब मिले थे जब उन्होंने शैंपू के विज्ञापन में साथ-साथ काम किया था. उस समय भी यह अफवाहें थीं कि शूटिंग के ठीक बाद विराट अनुष्का को घर छोड़ने आए थे.