एक तरफ जहां ‘बिग बॉस’ के घर से तनीषा मुखर्जी को बाहर निकालने की चर्चा तेज हो रही है, वहीं खबर आ है कि बिग बॉस के पूर्व प्रतियोगियों के साथ-साथ अरमान की गर्लफ्रेंड तान्या सिंह की भी घर में एंट्री हो सकती है.कहा जा रहा है कि तनीषा मुखर्जी और अरमान कोहली की बढती नजदीकियों से तान्या काफी दुखी हैं.
हालांकि यह पता नहीं चल पाया है कि उनकी एंट्री कब और किस प्रकार से कराई जाएगी. गौर हो कि बिग बॉस में अरमान और तनीषा की बढती नजदीकियां जगजाहिर है. कई बार ऎसा देखा गया है कि गलत बात के बावजूद तनीषा अरमान का पक्ष लेती है. साथ ही बिग बॉस के घर में तनीषा-अरमान के अलावा कुशाल और गौहर के बीच भी तथाकथित प्रेम प्रसंग चर्चा में है.