मुंबई : राम-लीला अपने पहले ही दिन में इस साल की सबसे सफल फिल्मों से एक साबित हो गयी. इस साल अपनी रिलीज के पहले दिन पर सबसे अधिक कमाई करने वाली फिल्मों की सूची में राम-लीला पांचवें स्थान पर है. साथ ही, यह संजय लीला भंसाली की अब तक की सबसे सफल फिल्म है.
जबकि यह दीपिका पादुकोण की तीसरी बड़ी फिल्म है चेत्रई एक्सप्रेस और ये जवानी है दीवानी के बाद. फिल्म विशेषज्ञों और समीक्षकों का मानना है कि राम-लीला की इतनी अपार सफलता का मुख्य कारण दीपिका है. दीपिका जितनी खूबसूरत दिख रही हैं उतना ही बेहतरीन उन्होंने फिल्म में अभिनय भी किया है.