मुंबई: अपने दमदार अभिनय के लिए कई दफा फिल्म समीक्षकों की तारीफ हासिल कर चुके अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी फिल्म ‘किक’ में सलमान खान के साथ अपनी अदाकारी के जलवे दिखाते नजर आएंगे.
आज यहां एक बयान में कहा गया कि फिल्मकार साजिद नाडियाडवाला ने सलमान के साथ अपनी आने वाली फिल्म ‘किक’ में ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’ में अभिनय कर चुके नवाजुद्दीन को भी शामिल किया है.‘किक’ का निर्देशन नाडियाडवाला करेंगे. कहा जा रहा है कि ‘किक’ एक दक्षिण भारतीय फिल्म का रीमेक है. बहरहाल, बयान में इस बात की जानकारी नहीं दी गयी कि 39 साल के नवाजुद्दीन की फिल्म ‘किक’ में किस तरह की भूमिका होगी.