नयी दिल्ली : बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान के घर के बाहर उनके एक फैन को थप्पड़ मारने को मामला सामने आया है. इस फैन को थप्पड़ मारने वाला कोई और नहीं बल्कि सलमान के बॉडीगार्ड ही हैं. दरअसल सलमान का यह फैन बान्द्रा के गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर फोटो खींच रहा था. बॉडीगार्ड ने उन्हें वहां से जाने के लिए कहा.
एक न्यूज चैनल के मुताबिक फैन के तुरंत वहां से नहीं से सलमान के बॉडीगार्ड अपना आपा खो बैठे और उन्होंने फैन को थप्पड़ मार दिया. इसके बाद घर से थोड़ी दूर ले जाकर बॉडीगार्ड ने उन्हें और कई थप्पड़ जड़ दिये. फैन को नाम सनाउल्लाह रहमान बताया जा रहा है जो विलेपार्ले इलाके में रहता है.