मुंबई : बॉलीवुड अभिनेता शाहिद कपूर ने इन खबरों से इंकार किया है कि उनके पिता पंकज कपूर उनके लिए लड.की ढूंढ रहे हैं जो उनके लिए सही जीवनसाथी साबित हो. हाल ही में इस तरह की खबरें आयी थीं कि शाहिद के पिता ने शाहिद के लिए लड़की ढूंढने के मकसद से पंजाब का दौरा किया. शाहिद ने इस बारे में कहा, मैं आपसे वादा करता हूं कि मेरे पिता मेरे लिए लड.की नहीं ढूंढ रहे. जब मैंने यह खबर पढ़ीथी तब मैं कश्मीर में ‘हैदर’ की शूटिंग कर रहा था और मेरे पिता ‘फाइंडिंग फैत्री’ की गोवा में शूटिंग कर रहे थे. इसके अनुसार तो मेरे पिता को उस वक्त पंजाब में होना चाहिए था, इसलिए यह सच नहीं है.
उन्होंने कहा, वे वहां (पंजाब) गये थे क्योंकि वहां हमारे एक पारिवारिक और आध्यात्मिक गुरु रहते हैं. लोगों ने इसका कुछ और ही मतलब निकाल लिया. इसके लिए वे खुद पर दबाव नहीं बनाते क्योंकि मैं थोड़ा जिद्दी हूं. अपने जीवन में प्रेमिका की कमी के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि इसके अपने ही नफे और नुकसान हैं. शाहिद ने कहा, जहां तक शादी का संबंध है तो मैं खुद ही अपनी जीवनसाथी चुनना पसंद करुंगा, न कि पिता की पसंद की लड.की से शादी करुंगा क्योंकि उन्हें यह बात अच्छी तरह से मालूम है कि उस लड.की के साथ मुझे रहना है उन्हें नहीं. खबरों के अनुसार इससे पहले शाहिद के करीना कपूर के साथ संबंध थे, बाद में उन्होंने विद्या बालन और प्रियंका चोपड़ा को भी डेट किया. इसके अलावा अभिनेत्री नरगिस फाखरी, बिपाशा बसु, अनुष्का शर्मा और हुमा कुरैशी के साथ भी उनका नाम जुड. चुका है.