विद्युत जामवाल बॉलीवुड में एक्शन का नया चेहरा है. वह एक्शन का एक अनोखा और नया अंदाज लेकर आये हैं. अपने इस नये अंदाज से वे कई लोगों, खासतौर से फिल्म निर्देशकों का ध्यान आकर्षित कर रहे हैं.
इस बात का सूत्रपात अब हुआ है कि विद्युत को तिग्मांशु धुलिया की फिल्म बुलेट राजा में एक छोटा सा किरदार निभाने के लिए अनुरोध किया गया था ताकि फिल्म को बतौर मसाला एंटरटेनर स्थापित किया जाये. सूत्रों ने बताया कि एक्शन किसी भी मसाला फिल्म में बेहद महत्वपूर्ण होता है. फिलहाल इंडस्ट्री के एक्शन हीरो की सूची में विद्युत एक बड़ा नाम हैं. जब विद्युत उनकी फिल्म कमांडो का प्रमोशन कर रहे थे उस वक्त उन्हें बुलेट राजा का ऑफर मिला था. कमांडो के बाद बुलेट राजा में वे एक खास किस्म का एक्शन करते नजर आयेंगे.