मुंबई : अमिताभ बच्चन के आगामी टीवी कार्यक्रम में बॉलीवुड अभिनेता के के मेनन एक नगर निगम आयुक्त की भूमिका में दिखेंगे.छोटे पर्दे पर प्रसारित बिग बी की इस पहली गल्प कथा का प्रसारण सोनी टीवी पर किया जाएगा. अनुराग कश्यप के निर्देशन वाले इस कार्यक्रम का अभी शीर्षक तय नहीं किया गया. और अब […]
मुंबई : अमिताभ बच्चन के आगामी टीवी कार्यक्रम में बॉलीवुड अभिनेता के के मेनन एक नगर निगम आयुक्त की भूमिका में दिखेंगे.छोटे पर्दे पर प्रसारित बिग बी की इस पहली गल्प कथा का प्रसारण सोनी टीवी पर किया जाएगा.
अनुराग कश्यप के निर्देशन वाले इस कार्यक्रम का अभी शीर्षक तय नहीं किया गया. और अब कश्यप ने इस शो में लघु भूमिकाओं के लिए के के मेनन और नवाजुद्दीन सिद्दीकी को भी शामिल कर लिया है.
करीबी सूत्रों ने बताया, ‘‘के के मेनन और नवाजुद्दीन सिद्दीकी इस कार्यक्रम में लघु भूमिकाओं दिखेंगे. मेनन इसमें नगर निगम आयुक्त की भूमिका निभा रहे हैं और पिछले सप्ताह उन्होंने इसके लिए शूटिंग भी की है.’’