वाशिंगटन : सैफ अली खान और सोनाक्षी सिन्हा अभिनीत फिल्म ‘बुलेट राजा’ भारत में रिलीज होने से एक दिन पहले 28 नवंबर को अमेरिका में रिलीज होगी.
अमेरिका में फिल्म प्रचारकों ने यह घोषणा करते हुए कहा कि यह बहुत दुर्लभ मौका है जब कोई बॉलीवुड फिल्म भारत में रिलीज होने से पहले यहां रिलीज होगी. यह फिल्म 28 नवंबर को ‘थैंक्सगिविंग डे’ के मौके पर रिलीज की जाएगी ताकि छुट्टी के इस दिन का फायदा उठाकर अधिक से अधिक वाणिज्यिक लाभ कमाया जा सके.
अमेरिका में फिल्म के एक प्रचारक ने कहा, ‘‘ मैं ऐसा नहीं कह सकता कि यह पहली बार होगा. ऐसा एक या दो बार पहले भी हो चुका है लेकिन यह निश्चित ही अत्यधिक असामान्य बात है.’’निर्देशक तिग्मांशु धूलिया की यह फिल्म अमेरिका और कनाडा के करीब 100 थियेटरों में दिखाई जाएगी.