मुंबई : ‘चेन्नई एक्सप्रेस’ की सफलता का आनंद उठा रहे निर्देशक रोहित शेट्टी का कहना है कि किसी को जीत का घमंड नहीं करना चाहिए क्योंकि हर शुक्रवार को एक नई शुरुआत होती है.
‘गोलमाल’ सीरीज ,‘सिंघम’ और ‘चेन्नई एक्सप्रेस’ जैसी सफल फिल्में बनाने वाले रोहित ने कहा, ‘‘ मेरी सफल फिल्में बनाने की आदत नहीं है, यह बस हो जाता है. आप :सफलता या असफलता: की योजना नहीं बना सकते. फिल्म को मिलने वाली प्रतिक्रिया दर्शकों पर निर्भर करती है. मैं दर्शकों का उनके प्यार और समर्थन के लिए शुक्रगुजार हूं.’’
उन्होंने कहा, ‘‘ हर शुक्रवार एक नई परीक्षा लेकर आता है. मैं दर्शकों को हल्के में नहीं ले सकता. मुझे अपनी नई परियोजना के लिए कड़ी मेहनत करनी होगी. आपको इस पर :सफलता पर: अभिमान नहीं करना चाहिए.’’‘सिंघम 2’ बनाने की योजना बना रहे रोहित ने कहा, ‘‘ हम इस पर काम कर रहे हैं. हम पटकथा लिख रहे हैं.
हम हर छोटी से छोटी बात का ध्यान रख रहे हैं.’’सिंघम 2 की मुख्य अभिनेत्री के बारे में रोहित ने कहा, ‘‘ यहां तक कि मुझे भी इस बारे में पता नहीं है. हमें नहीं पता कि हम किसी स्थापित अभिनेत्री को लेंगे या नई अभिनेत्री इस फिल्म में मुख्य भूमिका निभाएगी. ’’