रिलीज से पहले ही फिल्म `डेढ़ इश्किया` के निर्माताओं ने इसके प्रमोशन और मार्केटिंग के लिए खास रणनीति बनाई है. फिल्म 31 जनवरी को रिलीज होगी. फिल्म में माधुरी दिक्षित, नसिरुद्दिन शाह और अरशद वारसी मुख्य भूमिका में हैं.फिल्म की सहनिर्माता मानसी मारू कहती हैं कि प्रचार के दौरान हिंदीभाषी क्षेत्र पर अधिक ध्यान होगा.
मारू ने आईएएनएस को बताया, "हम फिल्म प्रचार और विपणन की रणनीति पर काम कर रहे हैं. अगले सप्ताह में फिल्म की कुछ झलकियां जारी करने की योजना बना रहे हैं. एक के बाद एक किरदार प्रदर्शित किया जाएंगे."