मुंबई:एक महीने के सूखे के बाद दिवाली के मौके पर रिलीज हुई कृष-3 बॉक्स ऑफिस पर बहार लेकर आई है. पहले तीन दिन में इस फिल्म ने लगभग 72 करोड़ रुपए कमा लिए है. माना जा रहा है कि फिल्म एक हफ्ता पूरा होने से पहले ही 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर जाएगी, लेकिन रितिक की नजर तो चेन्नई एक्सप्रेस के रिकॉर्ड पर है.
सबसे ज्यादा स्क्रीन्स पर रिलीज होने का रिकॉर्ड बनाने वाली ‘कृष-3’ के पहले दिन का कलेक्शन 25 करोड़ रुपये रहा. शनिवार और रविवार को दीवाली की वजह से फिल्म को थोड़ा नुकसान उठाना पड़ा और उम्मीद से कम कमाई हुई. फिल्म समीक्षक तरण आदर्श के मुताबिक शनिवार को 23 करोड़ और रविवार को करीब 24 करोड़ की कमाई हुई.
हालांकि फिल्मी पंडितों को उम्मीद है कि 4 दिन में फिल्म की कमाई का आकड़ा 100 करोड़ तक पहुंच जाएगा. इस फिल्म को अभी तक 3850 स्कीन्स पर रिलीज किया गया है. दिल्ली में 960, मुंबई में 1150, बेंलगुरु में 245, आंध्रप्रदेश में 425, कोलकाता में 225, तमिलनाडु-केरल में 155 और पुणे में 320 स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया है.