बॉलीवुड अभिनेता अन्नू कपूर ने बताया कि उनकी मां ने बचपन में उन्हें राज कपूर की हिट फिल्म ‘संगम’ देखने की इजाजत नहीं दी थी, इसलिए उन्होंने आज तक यह फिल्म नहीं देखी है.
कपूर ने बताया, यह फिल्म 1964 में प्रदर्शित हुई थी, तब मैं बच्चा था और जब मैंने अपनी मां से यह फिल्म देखने की इजाजत मांगी, तो उन्होंने मना कर दिया. मां ने कहा था कि यह फिल्म बच्चों के देखने लायक नहीं है. उन्होंने कहा, मां द्वारा बचपन में दी गयी हिदायत पर अमल करते हुए मैंने तय किया कि अब मैं ‘संगम’ फिल्म नहीं देखूंगा और अब तक मैं उस पर कायम हूं. मुङो लगा कि यदि यह फिल्म नहीं भी देखूंगा, तो क्या फर्क पड़ेगा.