चेन्नई : फिलिप्स लाइटिंग कंपनी ने तमिल व हिंदी फिल्म अभिनेत्री श्रुति हसन तथा बालीवुड अभिनेता रणबीर कपूर को ब्रांड अम्बैसडर बनाया है.एलईडी लाइटिंग श्रेणी की प्रमुख कंपनी फिलिप्स लाइटिंग श्रुति व रणबीर को लेकर सबसे बड़ा मार्केटिंग अभियान चलाएगी. कंपनी ने कहा है कि वह लोकप्रिय हिंदी फिल्मी गाने ‘सारा जमाना हसीनो का दीवाना’ पर रणबीर के साथ एक म्यूजिक वीडियो बनाएगी. इसका निर्देशन प्रसून पांडे करेंगे.
ब्रांड अम्बैसडर नियुक्त किए जाने के बारे में श्रुति हसन ने कहा, ‘‘उपभोक्ता के रुप में हम इस ब्रांड के साथ जुड़े हुए हैं. मैं उनके नए एलईडी अभियान का हिस्सा बनने को लेकर काफी रोमांचित हूं.’’