नयी दिल्ली: एक के बाद एक एक्शन-कॉमेडी फिल्में करने के बाद बॉलीवुड सुपर स्टार अक्षय कुमार का कहना है कि उनकी इच्छा अब प्रेम कहानी पर आधारित फिल्म करने की है.46 वर्षीय अभिनेता की आखिरी रोमांटिक फिल्म वर्ष 2007 में रिलीज हुई फिल्म ‘‘नमस्ते लंदन’’ थी.
कैटरीना कैफ के साथ अक्षय की ये फिल्म सफल रही थी. बाद में उन्होंने एक्शन आधारित ‘‘हाउसफुल 2’’, ‘‘राउडी राठौड़’’, ‘‘खिलाड़ी 786’’ और ‘‘बॉस’’ जैसी फिल्में कीं.
अक्षय ने कहा, ‘‘आपके काम को जब लोगों से सराहना मिलती है तो ये जानकर अच्छा लगता है. मैं खुद कुछ थिएटरों में गया था. दर्शक फिल्म और ‘‘बॉस’’ के चरित्र का लुत्फ ले रहे थे.’’ हालांकि ‘‘खिलाड़ी’’ सुपरस्टार अपने काम में व्यस्त तो रहते हैं लेकिन वे अपनी अभिनेत्री पत्नी ट्विंकल खन्ना और अपने बच्चों – बेटे आरव और बेटी नितारा के साथ समय बिताना भी कभी नहीं भूलते.
उन्होंने कहा, ‘‘मैं हर वक्त काम नहीं करता, इस बीच मैं छुट्टियां भी लेता हूं. किसी फिल्म को पूरा करने के लिए मुङो करीब 60 दिन का समय लगता है और हर साल मैं औसतन चार फिल्में करता हूं. इस तरह से मेरे काम के 240 दिन बनते हैं और बाकी के बचे दिन मेरे परिवार के लिए होते हैं, इस दौरान हम छुट्टियों पर जाते हैं.’’